मतदान के लिए जागरूकता अभियान ,कलेक्टर ने बनाई पेंटिंग तोअपर कलेक्टर ने गाया गाना

मतदान के लिए जागरूकता अभियान ,कलेक्टर ने बनाई पेंटिंग तोअपर कलेक्टर ने गाया गाना

  •  
  • Publish Date - October 26, 2018 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

अशोकनगर। आचार संहिता लगने के बाद से जहां एक ओर नेता। प्रचार प्रसार ओर टिकिट की गहमा गहमी में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन मतदान का अधिक से अधिक प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दे रहा है इसके लिए कई सारे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसी कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाते हुए अपने शौक को भी इसमें शामिल कर लिया। उसके अंतर्गत जिले की महिला कलेक्टर जो कलेक्ट्री के अलावा शौकिया तौर पर पेंटिंग का शौक रखती है उन्होंने मतदान को दर्शाती हुई एक पेंटिंग बनाई जो अशोकनगर जिले के निर्वाचन लोगो पर भी दर्शाई गई है। वहीं अपर कलेक्टर ने मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने एवं लोगों को मतदान का महत्व समझाने के लिए एक गाना गाया जो आने वाले समय में जिले में मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए प्रचार में उपयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें –पिस्टल लहराते स्कूल केअंदर घुसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बचपन से ही पेंटिंग का शोक रखने वाली कलेक्टर बताती है कि वह जब छोटी थी अपने बर्थडे पर गिफ्ट में पेंटिंग कलर मांगती थी बायोलॉजी से अपनी पढ़ाई की उसके बाद जब से सरकारी नोकरी में आई तो भी अपने शौक को बरकार रखा और जब भी समय मिलता तो पेंटिंग करती रही आज कलेक्टर बनने के बाद भी अपनी दिनचर्या से जब भी फ्री होती हूँ तो ब्रश लेकर पेंटिंग करने लगती हूँ निर्वाचन का समय है तो मेरे दिमाग मे आया कि अपनी इस कला का उपयोग इसमें कैसे करूँ तो एक पेंटिग बनाई जिसमे एक महिला बच्चे को लिए हुए है साथ ही तीन हाथ जिसमे तिरंगे के रंग की चुडिया बनाई है जितनी भी पेंटिंग है उनमें महिलाओ को अधिक स्थान दिया है जिसमे महिलाओ के विभिन्न रूपो के दर्शया गया है अभी तक कोई एग्जीबिशन में नही लगाई है लेकिन मौका मिलेगा तो जरूर लगाउंगी पहला फोकस अधिक से अधिक मतदान कराना है। बचपन से ही गाने का शोक रखने वाले  अपर कलेक्टर ने नौकरी में आने के बाद अपने इस शोक से किनारा कर लिया था लेकिन निर्वाचन में अपनी भूमिका दिखाने ओर लोगो को मतदान का महत्व बताने के लिये ये देश है बीर जवानों का बाले गाने के म्यूजिक पर नायव तहसीलदार मंडलेई ने अपने बोल बिठाये उनमे कुछ संशोधन करते हुए अपर कलेक्टर ने गाना गाया जो आने बाले समय मे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और लोगो को वोटिंग का महत्व समझाने के लिए प्रचार में उपयोग किया जाएगा।

वेब डेस्क IBC24