आचार संहिता का उल्लंघन, संबित पात्रा पर एफआईआर, सड़क पर ली थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

आचार संहिता का उल्लंघन, संबित पात्रा पर एफआईआर, सड़क पर ली थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

आचार संहिता का उल्लंघन, संबित पात्रा पर एफआईआर, सड़क पर ली थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 9, 2018 2:57 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर एफआईआई दर्ज की गई है। ये एफआईआर निर्वाचन आयोग की ओर से करवाई गई है। पात्रा पर नेशनल हेराल्ड मामले में सड़क पर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने का आरोप है।

बता दें कि पिछले दिनो प्रचार के लिए भोपाल पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बीच सड़क पर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कोर्ट में चल रहे नेशनल हेराल्ड के मामले में बात की थी। उसके बाद खुलासा हुआ था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अनुमति दोपहर एक बजे से तीन बजे तक संबित पात्रा की जगह बीजेपी के एसएल उप्पल को दी गई थी। जबकि इस समय से पहले ही पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ले ली।

इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप यादव ने शिकायत के बाद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को इस शिकायत की जांच करने का आदेश दिया था। जांच के बाद कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी थी। रिपोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाते हुए एफआईआर कराने की सिफारिश की गई थी।

 ⁠


लेखक के बारे में