नौकरी के आखिरी दिन सहायक आबकारी आयुक्त ने कर ली आत्महत्या, विभाग में चल रही थी विदाई समारोह की तैयारी, सुसाइड नोट में बताई ये वजह | Assistant Excise Commissioner committed suicide on the last day of his job, the department was preparing for the farewell ceremony

नौकरी के आखिरी दिन सहायक आबकारी आयुक्त ने कर ली आत्महत्या, विभाग में चल रही थी विदाई समारोह की तैयारी, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

नौकरी के आखिरी दिन सहायक आबकारी आयुक्त ने कर ली आत्महत्या, विभाग में चल रही थी विदाई समारोह की तैयारी, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : May 31, 2021/11:08 am IST

बिलासपुर 31 मई 2021। आबकारी विभाग में पदस्थ एक सहायक आयुक्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार मृतक अधिकारी आज ही रिटायर्ड होने वाले थे, इससे पहले ही उनकी लाश घर के कमरे में फंदे पर झुलती हुई पाई गई। शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला हैं, जिसमें आत्महत्या का कारण शारीरिक परेशानी बताया गया है।

ये भी पढ़ें: आम से भरे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे 6.19 करोड़ का गांजा, DRI की टीम ने तीन आरोपी को दबोचा

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के गुलाब नगर मोपका की है। मृतक अधिकारी का नाम थानेश्वर प्रसाद भूसाखरे था। आज सुबह सहायक आयुक्त टीपी भूसाखरे को कार्यालय ले कर जाने के लिए उनका चालक उनके निवास पहुंचा था। इस दौरान उसने अंदर से बंद दरवाजा को काफी देर तक खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर ड्रायवर ने इसकी जानकारी अबकारी विभाग के अन्य अधिकारी को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम
पहुंची।

ये भी पढ़ें: ‘देश नहीं बिकने दूंगा’ कहने वाले आज देश के पब्लिक सेक्टर को बेच दिय…

पुलिस ने जब दरवाजा का लाॅक तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो अधिकारी का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शारीरिक परेशानी का जिक्र है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक आयुक्त टीपी भूसाखरे गुलाबनगर के घर में अकेले रहते थे और उनका पूरा परिवार रायपुर में रहता है।

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस: CM भूपेश बघेल ने वर्चुअल योगाभ्…

इधर इस मामले में बताया जा रहा हैं कि, सहायक आयुक्त टीपी भूसाखरे आज रिटायर्ड होने वाले थे, उनके सम्मान में विभाग ने विदाई समारोह का भी आयोजन कर रखा था। अचानक आज सुबह उनकी मौत की खबर ने विभाग के सभी कर्मचारियों भी हैरान रह गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।