अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस: CM भूपेश बघेल ने वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का किया शुभारंभ, चलेंगी निःशुल्क कक्षाएं | International No Smoking Day: CM Bhupesh Baghel launches virtual yoga practice program

अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस: CM भूपेश बघेल ने वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का किया शुभारंभ, चलेंगी निःशुल्क कक्षाएं

अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस: CM भूपेश बघेल ने वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का किया शुभारंभ, चलेंगी निःशुल्क कक्षाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : May 31, 2021/8:08 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल योगाभ्यास और योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Read More News: सांसद संतोष पांडेय के प्रयास से केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृ​त किए 2157.63 लाख रुपए

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की चिकित्सा से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

Read More News: कार और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, तीन की मौत, 8 घायल, कुछ लोग अभी फंसे हैं कार में

योग की निःशुल्क कक्षाएं 31 मई से एक वर्ष तक चलेंगी। सोशल मीडिया में लोग योगाभ्यास कार्यक्रम को देख सकेंगे। योगाभ्यास का वर्चुअल प्रसारण राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र माना कैम्प रायपुर में स्थापित रिकार्डिंग रूम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग के फेसबुक पेज (https://www.Facebook.com/chhattisgarhYogAayog) एवं यू-टयूब चैनल (https://youtube.com/channel/UCWGvHhPOpc4zÛHVt8qCcUuQ) पर किया जाएगा। योगाभ्यास समाप्त होने के पश्चात् वीडियो को फेसबुक एवं यू-टयूब चैनल में अपलोड किया जाएगा। जिसें लक्षित हितग्राहियों एवं जन सामान्य द्वारा किसी भी समय देखा जा सकता है।

Read More News: KTU की क्लर्क हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, KYC अपडेट करने के नाम पर लगाया 2 लाख 40 हजार रुपए का चूना

इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, समाज कल्याण मंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग मती अनिला भेंड़िया, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव समाज कल्याण विभाग  रीना बाबा साहेब कंगाले मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थीं। संचालक समाज कल्याण पी. दयानंद सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग और समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न जिलों से नागरिक, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, योग प्रशिक्षक भी इस कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े।