जवानों ने बरामद किए 2 स्पाइक होल, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी | Bastar News :

जवानों ने बरामद किए 2 स्पाइक होल, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

जवानों ने बरामद किए 2 स्पाइक होल, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 16, 2018/3:55 pm IST

दंतेवाड़ा। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नक्सली गतिविधियां भी बढ़ने लगी है दंतेवाडा के कटेकल्याण थानांतर्गत चिकपाल इलाके से जवानों ने दो स्पाक होल बरामद किया है इन दोनों होल में दो दर्जन से ज्यादा स्पाइक्स नक्सलियों ने लगा रखे थे जंगलों में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से स्पाइक होल लगा रखे थे लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है कटेकल्याण इलाका चूंकि संवेदनशील क्षेत्र है लिहाजा पुलिस यहां कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहती यही वजह है कि जवानों ने इस इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है सीआरपीएफ और डीएफ की टुकडियां लगातार इस इलाके में सर्चिंग में जुटी हुई हैं मंगलवार को सर्चिंग पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने दो जगहों पर स्पाक होल लगा रखा था दोनों स्पाक होल को बरामद कर जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया

यह भी पढ़ें : जेडीयू ने प्रशांत किशोर का बढ़ाया कद, बनाया पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने चिकपाल और मारजूम के बीच एक स्पाक होल बरामद कियावहीं सीआरपीएफ 195 एफ और सी कंपनी कमांडेंट राकेश कुमार के नेतृत्व में जवानों ने चिकपाल से एक और स्पाक होल बरामद किया है सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ जवानों की नजर एक सुरंग पर पड़ी जहां नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में स्पाइक लगा रखे थे, जिसे जवानों ने बरामद कर लिया जवानों की सतर्कता के चलते नक्सलियों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया

 वेब डेस्क, IBC24