बकरी चराने गये युवक पर भालू ने किया हमला

बकरी चराने गये युवक पर भालू ने किया हमला

  •  
  • Publish Date - June 27, 2018 / 08:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जंगली जानवर का उत्पात जारी है । इसी के चलते पसान क्षेत्र के उदरदा में आज जंगल में बकरी चराने गये युवक पर भालू ने हमला कर दिया जिसके चलते  उदरदा का रहने वाला 17 साल का युवक कमलेश  मार्को गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

ये भी पढ़ें –सेना प्रमुख चीफ ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पर चुप्पी तोड़ी

बहुत मुश्किल से कमलेश अपने आपको भालू के चंगुल से निकालकर अपनी  जान बचा कर वापस गांव में आया है।बताया जा रहा है कि अब भालू जंगल की ओर वापस भाग गया है और कमलेश के परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस से कमलेश को गौरेला के सेनेटोरियम एमसीएच अस्पताल में एडमिट कर दिया है। 

ये भी पढ़ें –हाथी का उत्पात रोकने भगवान गणेश की शरण में वन विभाग,दंतैल हाथी को पुकारा जाएगा गणेश

जहां उसका इलाज जारी है। क्षेत्र में इन दिनों भालुओं के हमले का मामला लगातार जारी है जहां मरवाही और कटघोरा वनमंडल के सीमावर्ती जंगल की सीमाओं से लगे गांवों में सबसे अधिक भालुओं के आने की खबर आ रही है। 

 

वेब डेस्क IBC24