कांकेर में भालू का आतंक, वन अमले ने नहीं ली सुध तो मजदूरों ने कर दिया गोदाम में बंद

कांकेर में भालू का आतंक, वन अमले ने नहीं ली सुध तो मजदूरों ने कर दिया गोदाम में बंद

कांकेर में भालू का आतंक, वन अमले ने नहीं ली सुध तो मजदूरों ने कर दिया गोदाम में बंद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: December 5, 2018 7:08 am IST

कांकेर। जिले के दशपुर गांव में एक निजी राइस मिल में 8 दिन से लगातार घुस रहे भालुओ को देर रात मजदूरों ने शटर लगाकर गोदाम मैं बन्द कर दिया।दरसअल खण्डा खाने के लिए झुंड में भालू राइस मिल मैं रोज आ रहे थे ।वन विभाग को सूचना के बाद भी कोई कार्यवाही ना करने से परेशान मजदूरों ने कल देर रात 2 भालुओ को गोदाम में बन्द कर दिया।

ये भी पढ़ें – महिला सुरक्षा के लिए चिंतित दो स्कूली बच्चों ने बनाई करंटवाली सैंडिल,राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सराहना

उसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद रात 3 बजे से वन विभाग पिंजरा लगाकर भालुओ को निकालने में लगा हुआ है।जबकि भालू भर पेट खाकर आराम से गोदाम मैं सोए हुए है।पहाड़ी इलाका और भालुओ से भयभीत ग्रमीणों ने 8 दिन से आतंकित भालुओ को पकड़वा कर राहत की सांस ली है।

 ⁠


लेखक के बारे में