भिलाई स्टील प्लांट की जांच के लिए पहुंची केंद्रीय टीम, तीन घंटे बारीकी से की पड़ताल
भिलाई स्टील प्लांट की जांच के लिए पहुंची केंद्रीय टीम, तीन घंटे बारीकी से की पड़ताल
भिलाई। इस माह की शुरुआत में भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए हादसे की जांच के लिए केंद्रीय जांच टीम भिलाई पहुंच गई है। जांच टीम ने बीएसपी के बनाए गए प्रोटोकॉल को किनारे करते हुए अपने प्रोटोकॉल के तहत प्लांट में प्रवेश किया और तीन घंटे तक कोक ओवन के घटनास्थल पर बारीकी से जांच की। भिलाई इस्पात सयंत्र के कोक ओवन में 9 अक्टूबर को हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने जांच के लिए केंद्रीय इस्पात मंत्रालय की जांच कमेटी बनाई थी।
गौरतलब है कि भिलाई की पहचान भिलाई स्टील प्लांट में 9 अक्टूबर का दिन काला दिन था, जब कोक ओवन के ईएमडी विभाग के गैस लाइन में मेंटेनेंस का काम कर रहे 14 कर्मचारियों की हादसे में मौत हो गई और 12 कर्मी घायल हो गए। इसके बाद घायलों से मिलने भिलाई पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने इस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की थी।
यह भी पढ़ें : बीजेपी आचार संहिता उल्लंघन की दोषी,संबित पात्रा ने समय से पहले बीच सड़क पर ली थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब इस कमेटी ने भिलाई पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद बीएसपी के सभी अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है, जिस तरह बीएसपी के डीजीएम ईडीएम, नविन कुमार और सेफ्टी जीएम टी पंड्या राजा को बर्खास्त कर दिया गया और बीएसपी के सीईओ एम रवि को पद से हटा दिया गया था। अब जांच टीम घटना स्थल पर जाकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। सुरक्षा के मानकों पर और डीजीएम सेफ्टी से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं श्रमिक यूनियन ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसपी प्रबंधन को सौंप दी है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



