शाहरूख खान के खिलाफ भोपाल जिला कोर्ट ने जारी किया नोटिस

शाहरूख खान के खिलाफ भोपाल जिला कोर्ट ने जारी किया नोटिस

शाहरूख खान के खिलाफ भोपाल जिला कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: August 1, 2017 1:46 pm IST

 

भोपाल जिला अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ नोटिस जारी किया है.. दरअसल भोपाल के वकील राजकुमार पांडेय ने कोर्ट में याचिका लगाई थी कि वी-जॉन शेविंग क्रीम लगाने की वजह से उसके चेहरे पर छाले पड़ गए हैं..याचिकाकर्ता के मुताबिक छालों का इलाज कराने में भी उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.. इसीलिए उसने कोर्ट में याचिका लगाई है.. वकील के मुताबिक अभिनेता शाहरुख खान ने वी-जॉन कंपनी का भ्रामक प्रचार किया है.. इसके चलते याचिकाकर्ता ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ-साथ वी-जॉन कंपनी के मालिक के खिलाफ ठगी और जालसाली का आरोप लगाते हुए याचिका लगाई है.. कोर्ट ने वकील की दलील सुनने के बाद मामले पर संज्ञान लिया और शाहरुख खान के साथ वी- जॉन कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। दोनों को 26 अगस्त को अपना जवाब पेश करने के भी निर्देश दिए हैं।

 

 ⁠


लेखक के बारे में