CM और PHQ की फटकार के बाद गुंडाई रोकने खुद सड़कों पर उतरे आईजी भोपाल
CM और PHQ की फटकार के बाद गुंडाई रोकने खुद सड़कों पर उतरे आईजी भोपाल
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएचक्यू की फटकार के बाद आईजी भोपाल खुद एक्शन में आए हैं, आईजी भोपाल जयदीप प्रसाद खुद सड़क पर मोर्चा संभाल रहे हैं, और लोगों में पुलिस का भरोसा जगाने और गुंडों में दहशत पैदा करने के लिए शहर के बाकी अधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं। शहर में बड़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद आज आईजी भोपाल ने आपात बैठक बुलाई थी, बैठक में डीआईजी, एसपी साउथ, एसपी नार्थ, एसपी हेडक्वाटर के साथ साथ सभी एडिश्नल एसपी, सीएसपी और पूरे जिले के थाना प्रभारी मौजूद थे।
‘भांजों’ की मुराद पूरी करेंगे ‘मामा’? हड़ताल पर ढाई लाख संविदा कर्मचारी
बैठक में सबसे खास रणनीति इसपर बनाई जा रही है कि शहर में महिलाएं और लड़कियां खुद को महफूस समझ सकें, बैठक में सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह शहर में छेड़छाड़ की घटनाएं रोकी जाएं। शहर के स्कूल, कालेज, और शिक्षण संस्थानों में महिला स्कावट और बाकी पुलिस पेट्रोलिंग करे, आसमाजिक तत्वों और मजनुओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। आईजी ने चेतावनी भी दी है कि अगर थाना प्रभारी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



