छत्तीसगढ़ में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, आज 2269 कोरोना मरीजों की पुष्टि, राजधानी में 975 मरीज आए सामने
छत्तीसगढ़ में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, आज 2269 कोरोना मरीजों की पुष्टि, राजधानी में 975 मरीज आए सामने
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2269 नए मामले सामने आए हैं और 653 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 12 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
Read More: प्रदेश में आज 32 लोगों की गई जान, 1525 नए कोरोना मरीज आए सामने, 1335 लोग हुए डिस्चार्ज
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज-
दुर्ग 218
बिलासपुर 194
रायगढ़ 138
महासमुंद 80
राजनांदगांव 101
बेमेतरा 12
कवर्धा 10
धमतरी 59
बलौदाबाजार 41
गरियाबंद 16
कोरबा 38
जांजगीर 52
मुंगेली 21
सरगुजा 29
कोरिया 16
सूरजपुर 06
बलरामपुर 07
जशपुर 22
बस्तर 29
कोंडागांव 16
दंतेवाड़ा 17
सुकमा 17
कांकेर 07
नारायणपुर 16
बीजापुर 35
बालोद-01
गौरेला पंड्रा मरवाही-02
अन्य राज्य-10 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 35683 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 18220 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 299 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 17164 मरीजों का उपचार जारी है।
Read More: बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर शिफ्ट होंगी काजोल ! बेटे के साथ मुंबई में रहेंगे अजय देवगन
New 353 #COVID19 cases reported, total positive cases today is 2,269.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ETuJIqFMRO
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 2, 2020

Facebook



