रायपुर। कोरोना संकट से निपटने के लिए आज मंत्रालय में मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 14 दिन तक होम आइसोलेशन में अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे। एक सप्ताह काम करने के बाद अधिकारी-कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहेंगे।
ये भी पढ़ें:सिविल जज भर्ती परीक्षा में OBC आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती, 27 की जगह 14 फीसदी आरक्षण की मांग
बता दें कि शासकीय कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण फैलने के कारण अधिकारियों कर्मचारियों ने ऐसा निर्णय लिया है, इसके पहले भी अधिकारी कर्मचारी संघ शासन से मंत्रालय में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देशित भी किया था।
ये भी पढ़ें: इंडेन गैस गोदाम में खाद्य विभाग की दबिश, गड़बड़ी की शिकायतों पर जब्…