बैतूल में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. रअसल यहां के बेलकुंड में बने हेलीपेड पर जैसे ही CM का हेलीकॉप्टर नीचे उतरा. पूरा इलाका धूल से घिर गया. वहां मौजूद अफसरों और पायलट तक को हेलीपैड नजर नहीं आया. जिसके कारण हेलीकॉप्टर को दोबारा उड़ाकर दूर ले जाना पड़ा. जब धूल का गुबार कम हुआ. तो उस वक्त पानी का छिड़काव शुरू किया गया और CM के हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा गया. इस मामले में PWD के अधिकारी की लापरवाही उजागर हुई है. क्योंकि हेलीपैड बनाने की जिम्मेदारी PWD के भैंसदेही SDO को दी गई थी. बहरहाल एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.