बिहार: 3.5 करोड रूपये की हेरोइन तथा अफीम जब्त

बिहार: 3.5 करोड रूपये की हेरोइन तथा अफीम जब्त

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 07:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

औरंगाबाद (बिहार), 13 जनवरी (भाषा) बिहार के औरंगाबाद जिले के बारून थाना अंतर्गत सिरिस गांव स्थित एक घर से पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपए के अवैध मादक पदार्थ हेरोइन तथा अफीम जब्त किए हैं।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने बुधवार को बताया कि बारून थाना अंतर्गत सिरिस गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को की गई छापामारी के दौरान वहां से 660 ग्राम हेरोइन और एक किलोग्राम अफीम जब्त की गई। इस मामले में फरार सिरिस गांव निवासी मोहम्मद इसरार अंसारी और उसके भाई मोहम्मद असलम अंसारी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

इस बीच पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने मादक पदार्थ जब्त करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

भाषा सं. अनवर मानसी

मानसी