CRPF के जवान आपस में भिड़े 4 की मौत
CRPF के जवान आपस में भिड़े 4 की मौत
छत्तीसगढ़ में अभी अभी एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां बीजापुर में 4 जवानो के बीच आपसी विवाद के तहत फायरिंग हुई। जिसमे 4 जवान की मौत हो गयी है और एक जवान गंभीर रूप से घायल है। घटना शाम 5 बजे के आस पास की बताई जा रही है जिसमे । 168 वी बटालियन के जवान थे ये।
#BREAKING
.@DistrictBijapur @crpfindia के जवान आपस में भिड़े,
2 SI, 1 ASI की मौके पर मौत, 1 सिपाही की भी मौके पर मौत. pic.twitter.com/tttrHYdEsa— IBC24 (@IBC24News) December 9, 2017
छत्तीसगढ़ में ये पहली घटना है जिसमे जवान आपस में भिड़े हैं। बताया जा रहा है कि सर्वप्रथम जवान संतराम ने फायरिंग स्टार्ट की थी। इस घटना के बाद आईबीसी 24 ने ए एस पी मोहित गर्ग से बातचीत कर घटना की विस्तार से जानकारी ली जिसके तहत उन्होंने बताया की जो एक जवान घायल है उसे तत्काल रायपुर रिफर किया जा रहा है।आई जी ने रायपुर में आपात बैठक बुलाई घायल को लगभग एक बजे तक रायपुर पहुंचने की उम्मीद .
#CRPF#BreaKing
बीजापुर आपस में भिड़े @crpfindia के जवान, करीब शाम 5.00 बजे घटी घटना#LiveUpdate के लिए जाएं https://t.co/SkkQurb8rd पर pic.twitter.com/UXoRy4ekhI— IBC24 (@IBC24News) December 9, 2017
#CRPF#BreaKing
बीजापुर आपस में भिड़े CRPF के जवान, 168वीं #battalion के थे जवान, जवान संतराम ने की फायरिंग, DIG सुंदरराज ने की घटना की पुष्टि pic.twitter.com/zDgHEQUqlr— IBC24 (@IBC24News) December 9, 2017

Facebook



