अदालत का आदेश ले कर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव, आखों में मिर्च झोंकी
अदालत का आदेश ले कर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव, आखों में मिर्च झोंकी
बिजनौर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उच्च न्यायालय के आदेश को तामील कराने गये पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर पथराव किया और उनकी आंखों में मिर्ची फेंकी।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना नहटौर के गांव अलीनगर में पुलिसकर्मी एक परिवार के पास इलाहाबाद उच्च न्यायालय की नोटिस तामील कराने गये थे।
उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को इस परिवार के सदस्यों को उच्च न्यायालय में हाजिर होना था। इस परिवार को इस संबंध में पहले भी नोटिस जारी किए गये थे।
एसपी के अनुसार पुलिसकर्मियों के घर पर पहुंचते ही परिजन ने पुलिस पर पथराव कर दिया और आंखों में लाल मिर्ची झोंकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
Read More: कोरोना संक्रमित भाजपा सांसद अशोक गास्ती का निधन, सियासी गलियारों में शोक
उन्होंने बताया कि पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार यह विवाद प्रेम विवाह को लेकर है। मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पहुंच गया है इसकी सुनवाई 29 सितंबर को होनी है।

Facebook



