बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्‍कर, पत्‍नी की मौत

बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्‍कर, पत्‍नी की मौत

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

कौशांबी, नौ अक्‍टूबर ( भाषा) कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित राष्‍ट्रीय राजमार्ग- दो (जीटी रोड) पर बाइक सवार एक दंपत्ति को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के लोहदा गांव निवासी संदीप अपनी 25 वर्षीय पत्नी शोभा देवी का इलाज करा कर थाना क्षेत्र के अझुआ बाजार से घर लौट रहा था। अझुआ बाजार से बाहर निकलते ही एक ट्रक ने संदीप की बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे शोभा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि संदीप को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं आनन्‍द प्रशांत

प्रशांत