ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 04:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बांदा (उप्र), चार सितंबर (भाषा) शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर कबरई कस्बे में बृहस्पतिवार की शाम ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

कबरई थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि ‘बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे कबरई कस्बे में राज मैरिज हाउस के पास कबाड़ लादकर महोबा जा रहे तेज रफ्तार ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक असंतुलित होकर फिसल गयी और बाइक पर सवार दो युवक ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गए।’

उन्होंने बताया, ‘ इस हादसे में बांदा शहर के शांतिनगर मोहल्ले के रहने वाले मुन्नू (40) की मौके पर ही मौत हो गयी है और गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र (37) को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।’

एसएचओ ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, उसका चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं. जफर मानसी

मानसी