मिर्जापुर, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री में शामिल आरोपी और दवा की दुकान के मालिक कृष्ण कुमार यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि यादव की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का ईनाम था और उसने करीब 15 करोड़ रुपये मूल्य के कफ सिरप बेचे थे।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि चंदौली जिले के निवासी कृष्ण कुमार यादव के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यादव ने विभिन्न फर्मों से 100 मिलीमीटर (मिली) की 4,50,850 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप प्राप्त की थीं।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी की फर्म ‘मेसर्स सिटी मेडिसेल्स’ बताए गए स्थान पर नहीं थी और वहां से दवा का कोई कारोबार नहीं किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की फर्म के बैंक खाते, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अन्य बैंकों में है और इसका कारोबार करीब 15 करोड़ रुपये था।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली में विभिन्न फर्मों द्वारा ‘मेसर्स मेडिसेल्स’ को भेजे गए माल के लिए बिल के संबंध में सूचना प्राप्त करने के लिए वाराणसी एवं नई दिल्ली स्थित जीएसटी विभाग से संपर्क किया गया है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र