बिलासपुर हाईकोर्ट में फिर टली संसदीय सचिव मामले की सुनवाई

बिलासपुर हाईकोर्ट में फिर टली संसदीय सचिव मामले की सुनवाई

  •  
  • Publish Date - January 11, 2018 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक बार फिर संसदीय सचिव मामले की सुनवाई टल गई है। ये मामला चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में चल रहा है। 11 जनवरी को इसकी सुनवाई होनी थी, लेकिन सीजे टीबी राधाकृष्णन के अवकाश में चले जाने के कारण इसकी सुनवाई आगे बढ़ा दी गई। प्रदेश के 11 संसदीय सचिवों की नियुक्ति को पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर और संगवारी संस्था के राकेश चैबे ने चुनौती दी है।

छग: हार्डकोर सक्रीय नक्सली 2 बंदूकों के साथ गिरफ्तार

हाईकोर्ट में याचिका लगाकर कहा गया है कि मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए संसदीय सचिव पद का निर्माण किया, जबकि संविधान में एसी कोई व्यवस्था नहीं है। मोहम्मद अकबर ने तो इन संसदीय सचिवों पर खर्च किए गए करीब 30 करोड़ रुपए की रिकवरी की मांग भी की है। इनकी नियुक्ति रद्द करने की इस याचिका पर सुनवाई जारी है।

 

वेब डेस्क, IBC24