बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पहुंचे थाने, विरोधियों पर शराब पीने का वीडियो वायरल कर छवि धूमिल करने का आरोप
बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पहुंचे थाने, विरोधियों पर शराब पीने का वीडियो वायरल कर छवि धूमिल करने का आरोप
मनेन्द्रगढ़। आज नामांकन के आखिरी दिन एक बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी ने मनेन्द्रगढ़ थाने पहुंच कर अपने खिलाफ दुष्प्रचार की शिकायत की। पार्षद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और विरोधियों पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया में शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होने थाने की शरण ली है।
यह भी पढ़ें — नामांकन करने पहुंचे बीजेपी के पूर्व नपाध्यक्ष के गले में विधायक ने …
बीजेपी के पार्षद प्रत्यासी सूरज चंदेल ने खुद की छवि धूमिल करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, दरअसल उनका शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था, उन्होने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूरज चंदेल मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 3 से प्रत्याशी हैं, इस दौरान सूरज ने वीडियो को 2 साल पहले का बताया है।
यह भी पढ़ें — जब प्याज की माला पहनकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, प्याज छीनने झ…

Facebook



