मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने जहां किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है वहीं ऐसी परिस्थिति में सरकार को किसानों का ढांडस बांधना चाहिए तो इसके विपरीत कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. वहीं नवनियुक्त मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने भी किसानों को हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- हे भगवान क्या करे किसान ! बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद
ये भी पढ़ें- कई घोषणाएं कर शिवराज बोले, किसानों को मिलेगी पसीने की कमाई लेकिन कर्ज माफी नहीं
प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने इस गंभीर विषय पर बयान दिया है कि ”हम भगवान नहीं है, प्राकृतिक आपदा नहीं रोक सकते” बात प्राकृतिक आपदा की है तो ये सब जानते हैं कि इसे रोकना हमारे बस की बात नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- दिल से नाचे शिवराज सिंह चौहान, देखें वीडियो
प्रदेश में किसान फसलों के नुकसान से पहले ही मौत के मुंह में समां रहे हैं, खुदकुशी के कई मामले पहले ही सामने आ चुके हैं. तो कम से कम इस गंभीर विषय में किसानों का हमदर्द बन, नुकसान हुए फसलों का आंकलन कराकर मुआवजा देने की बात कही जा सकती है, लेकिन किसानों की दुखती रथ में जहां उनका सहारा बनना चाहिए तो मंत्रीजी पहले खुद को ही उनसे किनारा करने पर जुट गए हैं.
वेब डेस्क, IBC24