बीजेपी ने जारी की 3 निकायों की सूची, भानुप्रतापपुर में वर्तमान अध्यक्ष को इस वार्ड से मिला टिकिट
बीजेपी ने जारी की 3 निकायों की सूची, भानुप्रतापपुर में वर्तमान अध्यक्ष को इस वार्ड से मिला टिकिट
भानुप्रतापपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें भानुप्रतापपुर, अन्तागढ़ और चारामा के प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है, कांकेर नगर पालिका और पखांजुर नगर पंचायत के प्रत्यशियों की घोषणा कल ही कर दी गई थी, भानुप्रतापपुर से वार्ड क्रमांक 6 से कई दिग्गज चेहरों ने जोर आजमाइश की थी लेकिन अंततः वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल राठौर को ही यहां से टिकट दिया गया है ।
यह भी पढ़ें — नगर निगम के परिसीमन को चुनौती, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
वार्ड क्रमांक 1 ईश्वर साहू,
वार्ड क्रमांक 2 कुंदन साहू,
वार्ड क्रमांक 3 माहेश्वरी खापर्डे
वार्ड क्रमांक 4 रजिंदर रंधावा,
वार्ड क्रमांक 5 दिलीप चंद्राकर,
वार्ड क्रमांक 6 निखिल राठौर,
वार्ड क्रमांक 7 सुरेखा नेताम,
वार्ड क्रमांक 8 झुमुक लाल ठाकुर,
वार्ड क्रमांक 9 कांति मरकाम
वार्ड क्रमांक 10 संध्या साहू,
वार्ड क्रमांक 11 मधु बाला सोलंकी,
वार्ड क्रमांक 12 मनीष साहू,
वार्ड क्रमांक 13 रत्नेश चौहान,
वार्ड क्रमांक 14 मनीषा सचदेव,
वार्ड क्रमांक 15 कमलेश गावड़े ।
यह भी पढ़ें — समय से पहले समाप्त हुआ शीतकालीन सत्र, सत्र में कुल 6 बैठकों में 30 घंटे हुई चर्चा, 8 विधेयक भी हुए पारित
नगर पंचायत चारामा हेतु भाजपा के वार्ड प्रत्याशी
वार्ड 1 प्यारे देवांगन,
वार्ड 2 शैलेश देवांगन,
वार्ड 3 बिहारी देवांगन,
वार्ड 4 रजनी यादव,
वार्ड 5 धर्मेंद्र कुंजाम,
वार्ड 6 उषा सोनकर,
वार्ड 7 अंजू सोनकर,
वार्ड 8 संतोष ओझा,
वार्ड 9 लोकेश बरसगढे,
वार्ड 10 नंद किशोर गौतम,
वार्ड 11 कैलाश खत्री,
वार्ड 12 उमा देवी शर्मा,
वार्ड 13 नीतू यादव,
वार्ड 14 नंद कुमार ओझा,
वार्ड 15 केशर नागवंशी
यह भी पढ़ें — कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, बीेजेपी सांसद के घर के बाहर बीन बजाकर किया प्रदर्शन
नगर पंचायत अंतागढ़ हेतु भाजपा वार्ड प्रत्याशी
वार्ड 1 सतीश ठाकुर,
वार्ड 2 युवराज धनेलिया,
वार्ड 3 उमा ठाकुर,
वार्ड 4 प्रकाश प्रधान,
वार्ड 5 तुलसी मरकाम,
वार्ड 6 राधे लाल नाग,
वार्ड 7 रामसुख यादव,
वार्ड 8 शांतनु मालेकर,
वार्ड 9 पुनीत पटेल,
वार्ड 10 बरमत बघेल,
वार्ड 11 रम्भा रजक,
वार्ड 12 शशिकला ठाकुर,
वार्ड 13 मोहित रजक,
वार्ड 14 पुरषोत्तम पटेल ।

Facebook



