बीकेयू नेता राकेश टिकैत का नया दांव, किसानों से ‘ट्रैक्टर क्रांति’ का किया आह्वान

बीकेयू नेता राकेश टिकैत का नया दांव, किसानों से 'ट्रैक्टर क्रांति' का किया आह्वान

बीकेयू नेता राकेश टिकैत का नया दांव, किसानों से ‘ट्रैक्टर क्रांति’ का किया आह्वान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: February 6, 2021 7:37 pm IST

गाजियाबाद(उप्र), छह फरवरी (भाषा) । किसान नेता राकैश टिकैत ने शनिवार को देशभर के किसानों से ‘‘ट्रैक्टर क्रांति’’ में शामिल होने का आह्वान किया।

गाजीपुर प्रदर्शनस्थल पर टिकैत ने समर्थकों को संबोधित करने के दौरान किसान समुदाय से संपर्क साधने की कोशिश की, जिनमें से अधिकतर, खासकर दिल्ली-एनसीआर, के किसान 10 साल से अधिक पुराने ट्रैक्टर समेत डीज़ल से चलने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के फैसले से खफा हैं।

Read More News: हाई-वे जाम…किसान संग्राम! क्या राजनैतिक दलों मे किसानों का हमदर्द बनने की होड़ लगी है?

 ⁠

भारतीय किसान यूनियन के नेता टिकैत (51) ने कहा, “जो ट्रैक्टर खेतों में चलते हैं, वे अब दिल्ली में एनजीटी के दफ्तर में भी चलेंगे। हाल तक, वे नहीं पूछते थे कि कौन सा वाहन 10 साल पुराना है। उनकी आखिर योजना क्या है? 10 साल से अधिक पुराने ट्रैक्टरों को हटाना और कॉरपोरेट की मदद करना ? लेकिन 10 साल से अधिक पुराने ट्रैक्टर चलेंगे और ( केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ) आंदोलन भी मजबूत करेंगे।“

Read More News: माफिया राज…उठते सवाल! संवेदनशील मुद्दे पर भी एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हैं नेता

उन्होंने कहा कि विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन में देश भर के अधिक से अधिक किसान भाग लेंगे। हाल ही में दिल्ली में 20,000 ट्रैक्टर थे, अगला लक्ष्य इस संख्या को 40 लाख करना है।
Read More News: राज्यमंत्री OPS भदौरिया के बंगले पर रेत माफियाओं ने की फायरिंग, भूरा और बंटी यादव का नाम आया सामने

उन्होंने ट्रैक्टर मालिकों से अपने वाहनों को ‘ट्रैक्टर क्रांति’ से जोड़ने का आह्वान किया।

टिकैत ने कहा, ” अपने ट्रैक्टर पर ‘ट्रैक्टर क्रांति 2021, 26 जनवरी ‘ लिखिए। आप जहां भी जाएंगे, आपका सम्मान किया जाएगा।”


लेखक के बारे में