मुजफ्फरनगर, सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरनपुर शहर में स्थित घर में एक व्यवसायी एवं उसकी पत्नी के शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किये गये है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान सुनील डागा (55) एवं नीरा डागा (50) के रूप में की गयी है ।
पुलिस ने बताया कि महिला को गोली लगी है और मौके से एक पिस्तौल बरामद हुआ है ।
क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है । यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है अथवा हत्या का ।
उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
भाषा रंजन रंजन उमा
उमा