भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को छह विकेट पर 121 रन रोका

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को छह विकेट पर 121 रन रोका

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 09:17 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 09:17 PM IST

विशाखापत्तनम, 21 दिसंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां पांच मैच की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को छह विकेट पर 121 रन के स्कोर पर रोक दिया जिसमें ओस का भी असर साफ दिखा।

लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम की बल्लेबाज ढीली गेंदों का पूरा फायदा नहीं उठा सकीं। श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने 43 गेंद में 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा हसिनी परेरा ने 20 और हर्षिता समरविक्रमा ने 21 रन का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और क्रांति गौड़ को एक एक विकेट मिला।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने शुरुआत में ही आक्रामक रुख अपनाया और क्रांति गौड़ की एक साधारण गेंद को चौके के लिए भेजा।

हाल में भारत के वनडे विश्व कप जीत के अभियान में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहीं दीप्ति (चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट) ने अगले ओवर में शानदार डाइव लगाकर लगभग तय चौके को एक रन में बदल दिया। इसके बाद अटापट्टू ने गौड़ की तीन गेंदों में दो चौके जड़ दिए।

बाएं हाथ की बल्लेबाज अटापट्टू के आक्रामक खेल को देखते हुए गौड़ ने ‘अराउंड द विकेट’ गेंदबाजी की। और गौड़ को एंगल में बदलाव का फायदा मिला। उनकी गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलते हुए स्टंप्स से जा टकराई जिससे भारत को पहली सफलता मिली।

हसिनी परेरा ने गौड़ की गेंद पर डीप फाइन लेग की दिशा में खेलते हुए एक चौका लगाया जिसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पावरप्ले के अंदर ही दीप्ति शर्मा को गेंद सौंप दी।

हसिनी ढीली गेंदों का फायदा नहीं उठा सकीं जिससे दीप्ति ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका। पावरप्ले के अंत तक श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 31 रन था।

बाएं हाथ की स्पिन साथी श्री चरणी की तुलना में काफी धीमी गेंदबाजी करते हुए पदार्पण करने वाली वैष्णवी शर्मा (चार ओवर में 16 रन) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत किफायती स्पैल से की। 20 वर्षीय वैष्णवी ने अपने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए।

हसिनी ने श्री चरणी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए एक चौका लगाया। अगले ओवर में श्री चरणी ने शॉर्ट फाइन लेग पर उनका एक आसान कैच छोड़ दिया जिससे श्रीलंकाई बल्लेबाज को जीवनदान मिला। अगर वह कैच पकड़ा जाता तो वैष्णवी को अपने करियर का पहला विकेट मिल जाता।

हालांकि तेजी से रन बनाने की कोशिश में हसिनी अगले ओवर में आउट हो गईं। वह दीप्ति की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में गौड़ को कैच थमा बैठीं।

धीरे-धीरे ओस बढ़ रही थी और भारतीय गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। इसके बावजूद उन्होंने गेंद पर शानदार नियंत्रण दिखाते हुए पहले 10 ओवर में श्रीलंका को दो विकेट पर 55 रन तक सीमित रखा।

श्री चरण का मैदान पर दिन खराब रहा और उन्होंने अरुंधति रेड्डी की गेंद पर हर्षिता समरविक्रमा का भी कैच टपका दिया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द