अमेठी में नवविवाहिता का शव मिला

अमेठी में नवविवाहिता का शव मिला

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

अमेठी (उप्र) 11 जुलाई (भाषा) अमेठी जिले में मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे फंगा गांव में 25 वर्षीय एक नवविवाहिता का शव मिला है।

मोहनगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक भारत उपाध्याय ने बताया कि पूरे फंगा गांव निवासी उमेश कुमार की पत्नी द्रोपता (25) का शव उसके घर के अंदर कमरे में पाया गया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द शोभना सिम्मी

सिम्मी