चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

  •  
  • Publish Date - September 22, 2020 / 05:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार की रात वृन्दावन थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर पहुंचे पड़ोसी गांव के युवक को वहां के ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला जबकि उसका मित्र गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मृतक के पिता भगवान सिंह ने प्रेमिका के पिता सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी में नामजद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 2544 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 28 संक्रमितों की मौत

इससे पूर्व घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)शलभ डॉ गौरव ग्रोवर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों गांवों के लोगों के पनपे तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। एसएसपी ने बताया कि यह मामला वृन्दावन क्षेत्र के भरतिया तथा परखम गांव के बीच का है। जहां परखम निवासी साहब सिंह (22) अपने साथी लक्ष्मण सिंह (18) के साथ सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे पड़ोसी गांव भरतिया में 15 वर्षीय प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। साहब सिंह प्रेमिका के घर में कूद गया और उसका साथी घर के बाहर खड़ा रहा।

Read More: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, देखिए सूची

घर में किसी व्यक्ति के प्रवेश की जानकारी होने पर प्रेमिका के परिजन आग-बबूला हो उठे और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। जब उन्हें यह पता चला कि उसका दोस्त बाहर छिपकर इंतजार कर रहा है तो उसको भी पकड़ लिया और पिटाई की। इसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को वृन्दावन के सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने साहब सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी का इलाज जारी है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 700 के पार, आज 28 मौत और 2736 मरीजों की पुष्टि

उन्होंने बताया, ‘मृतक के पिता भगवान सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नामजद किए गए सात में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बाकी को पकड़ने का प्रयास जारी हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

Read More: बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में दीया मिर्जा का आया नाम, एक्ट्रेस ने कही ये बात, कहा- कानूनी कार्रवाई करूंगी