हाथरस गैंगरेप मामलाः बसपा प्रमुख मायावती ने की जिलाधिकारी को हटाने की मांग

हाथरस गैंगरेप मामलाः बसपा प्रमुख मायावती ने की जिलाधिकारी को हटाने की मांग

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

लखनऊ, चार अक्टूबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने हाथरस मामले में पीड़ित परिवार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे जिलाधिकारी को हटाने की मांग की है।

मायावती ने रविवार को ट्वीट किया, ‘हाथरस गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी उप्र सरकार की रहस्यमय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक है।’

पढ़ें- साइबर सेल को कामयाबी, हाईवे पर मोबाइल लूट को अंजाम देने वाले गैंग क…

उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, ‘हालांकि सरकार सीबीआई जांच के लिए राजी हुई है मगर आरोपों से घिरे जिलाधिकारी के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है? लोग आशंकित।’

गौरतलब है कि हाथरस में पिछले दिनों एक दलित युवती से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी मौत के मामले में राज्य सरकार ने शुक्रवार को वहां के पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

पढ़ें- श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लि. ने दी एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेड की सौगात, उरला औद्योगिक क्षेत्र में 2…

इसी बीच, जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह परिवार को कथित रूप से धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। लिहाजा उन्हें भी हटाने की मांग जोर पकड़ रही है।