रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों शराब को लेकर जगह-जगह से विरोध प्रदर्शन की खबरें आम है, लेकिन इसके बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जिसमें हजारों लीटर शराब पर बुलडोडर चला दिया गया। हालांकि सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है, पर एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत जब्त अवैध शराब को नष्ट किया जाता है। इसी के तहत रायपुर पुलिस ने करीब 10 हजार लीटर शराब नष्ट किया।
Bulldozer On Wine : दस हजार लीटर शराब को रौंदा, भट्ठियों में जलेंगे गांजा @RaipurDist #chhattisgarh pic.twitter.com/zE0QaXWY6g
— IBC24 (@IBC24News) April 8, 2018
रायपुर के मुजगहन थाने के पीछे बोरियों में शराब की वो बोतलें हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त किया था। रविवार को सुबह इन बोतलों को बोलडोजर चला कर नष्ट किया। यह कार्रवाई पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में की गई। एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि इसी तरह करीब पांच हजार किलो गांजा को नष्ट करने की कार्रवाई एक दो दिनों में की जाएगी। गांजा को फैक्ट्रियों की भट्ठी में जला कर नष्ट किया जाएगा। पुलिस थानों में पड़ी गाड़ियों की नीलामी भी करने वाली है।
वेब डेस्क, IBC24