Chhattisgarh Bus Services latest news : प्रदेश में 13 जुलाई से नहीं चलेंगी बसें, यातायात महासंघ ने की आंदोलन की घोषणा, कल निकालेंगे बस रैली, 14 को लेंगे जल समाधि | Chhattisgarh Bus Services latest news : Buses will not run in the state from July 13, traffic federation announced agitation,

Chhattisgarh Bus Services latest news : प्रदेश में 13 जुलाई से नहीं चलेंगी बसें, यातायात महासंघ ने की आंदोलन की घोषणा, कल निकालेंगे बस रैली, 14 को लेंगे जल समाधि

Chhattisgarh Bus Services latest news : प्रदेश में 13 जुलाई से नहीं चलेंगी बसें, यातायात महासंघ ने की आंदोलन की घोषणा, कल निकालेंगे बस रैली, 14 को लेंगे जल समाधि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : July 7, 2021/2:33 pm IST

Chhattisgarh Bus Services latest news

रायपुर छ्त्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने घोषणा की है कि बस मालिक 13 जुलाई से बसें नहीं चलाएंगे। बस मालिकों ने 40% यात्री किराया बढ़ाने, ऑफ रोड बसों का टैक्स माफ करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को जगह नहीं, PCC अध्यक्ष ने कसा तंज ‘BJP सांसदों को योग्य नहीं मानत…

इसके विरोध में वे 14 जुलाई को महादेव घाट में खारून नदी में जल समाधि लेंगे, इसके पहले कल यानि गुरूवार को बस स्टैंड से बसों की रैली निकालेंगे, बसों से जाकर परिवहन मंत्री के बंगले में उन्हे अपनी मांग का ज्ञापन सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें: नेताजी सुभाषचंद्र बोस’ के नाम से जाना जाएगा राज्य पुलिस अकादमी चंद…

बस मालिकों की इस हड़ताल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बस मालिकों का कहना है कि कोरोना काल में उन्हे बड़ी हानि उठानी पड़ी है। जिसके कारण जो बसे रोड में नहीं चलती है उनका टैक्स माफ किया जाना चाहिए। इसके अलावा रोड में चलने वाली बसों पर 40 प्रतिशत यात्री किराया में इजाफा किया जाए, क्योंकि डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है।