बिजनेसमैन जबरन गे नाबालिग लड़के से बनाता था संबंध, प्रेमी ने कर दिया मर्डर
बिजनेसमैन जबरन गे नाबालिग लड़के से बनाता था संबंध, प्रेमी ने कर दिया मर्डर
रायसेन, मध्यप्रदेश। कपड़ा व्यापारी नीरज कोठारी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। दो समलैंगिकों ने मिलकर यहां तीसरे समलैंगिक नीरज (45) की हत्या कर दी। मृतक 17 साल के लड़के के साथ रिलेशन बनाता था। उसने नाबालिग के साथ संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना लिए थे। इसी वीडियो की दम पर वह नाबालिग को धमकाकर जबरदस्ती संबंध बनाता था। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
जानकारी के मुताबिक, जिस नाबालिग से नीरज संबंध बनाता था, वह पहले से ही किसी दूसरे समलैंगिक के साथ संबंध बना रहा था। मनोज को जब पता चला कि नीरज उसके दोस्त को ब्लैकमेल कर रहा है और जबरदस्ती संबंध बना रहा है तो उसने हत्या करने की योजना बनाई।
पढ़ें- कांग्रेस को बड़ा झटका.. पूर्व प्रवक्ता जयराज सिंह परमार भाजपा में शामिल
योजना के मुताबिक, मनोज और नाबालिग ने 16 फरवरी की रात गला दबाकर कोठारी को मार डाला। दोनों ने उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद उसका मोबाइल और गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैसकर दोनों को भोपाल के नादरा बस स्टैंड पर घेरकर पकड़ लिया।
गौरतलब है कि औबेदुल्लागंज के देवेंद्र कोठारी ने 17 फरवरी को पुलिस थाने में बेटे नीरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट की। SDOP मलकीत सिंह ने नीरज की तलाश में चार थानों की पुलिस टीम बनाई और तलाश शुरू की। तलाश करते-करते जब पुलिस शुक्रवार को होशंगाबाद रोड स्थित शगुन वाटिका मैरिज गार्डन के पीछे पहुंची तो नीरज की लाश झाड़ियों में मिली। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया।
एडिशनल एसपी अमृत मीणा के मुताबिक, जिन लोगों ने हत्या की है, उनमें एक आरोपी नाबालिग और एक 23 साल का है। 23 साल का मनोज कटारे पिपलिया गांव का रहने वाला है। दोनों दोस्त हैं और स्टेशन रोड पर किसी दुकान पर काम करते थे। दोनों के बीच गे-रिलेशनशिप भी है। नीरज उनकी दुकान पर सामान लेने आता था। यहां उसे भी पता चल गया कि मनोज और नाबालिग के बीच समलैंगिक संबंध हैं। इसके बाद वह भी नाबालिग को अपने पास बुलाने लगा। उसने उसके साथ संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया। नीरज वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार संबंध बनाने लगा।

Facebook



