कारोबारी की गोली मारकर हत्या

कारोबारी की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 05:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

सुल्तानपुर (उप्र), 16 सितम्बर (भाषा) जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में बुधवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि के उघड़पुर बाजार में बुधवार की शाम निर्माण सामग्री के कारोबारी भूपेंद्र सिंह को दुकान में घुसकर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और सिंह को जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सिंह अपने बड़े भाई पर हुए जानलेवा हमले के मुकदमे में गवाह थे। माना जा रहा है कि उन्हें रास्ते से हटाने के लिए विपक्षियों ने वारदात को अंजाम दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुस आए और बातचीत के दौरान ही भूपेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं, जो उनके सीने और सिर में लगीं।

घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने मौके का मुआयना किया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

भाषा सं. सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल