मध्यप्रदेश में और कितने बाघों की चढ़ेगी बलि? बड़वारा में बाघ का शव बरामद

मध्यप्रदेश में और कितने बाघों की चढ़ेगी बलि? बड़वारा में बाघ का शव बरामद

  •  
  • Publish Date - January 23, 2018 / 06:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मध्यप्रदेश के कटनी के बड़वारा वन परिक्षेत्र में बाघ का शव बरामद हुआ है. बाघ के शरीर पर चोट के निशान मिले है. वन अधिकारी बाघ की मौत की वजहों की पड़ताल में जुटे हैं. 

ये भी पढ़ें- देश को मिला नया चुनाव आयुक्त, मध्यप्रदेश कैडर के IAS अफसर हैं ओपी रावत

   

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश की नई राज्यपाल बनीं आनंदी बेन पटेल

देश, दुनिया में जहां तेजी से बाघों की संख्या घट रही है, वहीं ये खबर बाघ प्रेमियों के साथ दुनियाभर के उन लोगों के लिए बुरी है जो इस खूबसूरत जानवर की वजूद बनाए रखने के लिए विश्व स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- देश को मिला नया चुनाव आयुक्त, मध्यप्रदेश कैडर के IAS अफसर हैं ओपी रावत

देश का दिल याने मध्यप्रदेश बाघों का गढ़ है यहां कई टाइगर रिजर्व है जहां बाघों की मौजूदगी सबसे ज्यादा है. लेकिन जंगल के इस राजा का यहां भी सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन इनके शिकार की खबर आती रहती है. बहरहाल वन अधिकारी इस घटनी की पतासाजी में जुटे हैं.

 

वेब डेस्क, IBC24