Reported By: Vikas Barman
,Katni Raid News / Image source : IBC24
Katni Raid News कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कृषि विस्तार अधिकारियों ने बीज भंडारों के निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस के संचालित दुकान का भंडाफोड़ किया है। दुकानदार के पास दुकान का वैध लाइसेंस नहीं था, जिस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दुकान पर छापेमारी की और संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Katni Raid News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कटनी जिले के बरही नगर क्षेत्र का है। कृषि विस्तार निरीक्षक राहुल जाटव ने बताया कि वे बरही नगर में संचालित सभी बीज भंडारों का नियमित निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान फैदावाद बीज भंडार में जांच की गई, जहां दुकान बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। फैदावाद बीज भंडार के नाम से संचालित इस दुकान के संचालक सुखीचंद गुप्ता बताए जा रहे हैं। दुकान में किसानों को बीज, कीटनाशक और खाद की बिक्री की जा रही थी।
Katni Raid News जांच के दौरान जब अधिकारियों ने दुकान संचालक से लाइसेंस मांगा, तो दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं था। इसके बाद अधिकारियों ने दुकान में रखे समस्त स्टॉक और दस्तावेजों की जांच करते हुए दुकान में छापेमारी की और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, छापेमारी की खबर मिलते ही बरही नगर के अन्य बीज भंडार संचालकों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।