Home » Madhya Pradesh » Shocking Attack on Girl by Stray Dogs in Katni’s New Housing Board Colony
katni News: “महिला दे रही थी आवारा कुत्तों को पनाह” शिकायत के बावजूद भी सोता रहा नगर निगम , फिर हो गया ये बड़ा कांड
कटनी के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची बाल-बाल बच गई, लेकिन कॉलोनी में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
Publish Date - December 18, 2025 / 06:30 PM IST,
Updated On - December 18, 2025 / 06:30 PM IST
katni News / Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवारा कुत्तों का झुंड बच्ची पर हमला करता दिखाई दिया।
बच्ची बाल-बाल बच गई, लेकिन कॉलोनीवासियों में डर और आक्रोश।
बच्ची बाल-बाल बच गई, लेकिन कॉलोनीवासियों में डर और आक्रोश।
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विश्राम बाबा क्षेत्र स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा एक मासूम बच्ची पर अचानक हमला करते हुए देखा जा सकता है। गनीमत रही कि बच्ची किसी तरह बाल-बाल बच गई, लेकिन यह घटना इलाके में डर और आक्रोश का कारण बन गई है।
महिला दे रही आवारा कुत्तों को पनाह
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते बच्ची बच नहीं पाती, तो घटना का अंजाम बेहद भयावह हो सकता था। यह वीडियो न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का बताया जा रहा है, जहां कॉलोनीवासियों के अनुसार एक महिला द्वारा बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों को संरक्षण दिया जा रहा है।
नगर निगम नहीं कर रहा कार्रवाई
बताया जा रहा है कि महिला के पास करीब 20 से अधिक कुत्ते हैं, जिसके कारण आए दिन कॉलोनी में खतरे की स्थिति बनी रहती है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार नगर निगम और संबंधित थाने में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, जब इस मामले में नगर निगम अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए।