Reported By: Vikas Barman
,Railway Employee Strike News/Image Source: IBC24
कटनी: Railway Employee Strike News: कटनी के एनकेजे स्थित रेलवे के सीएनडब्ल्यू आरओएच में उस समय हड़कंप मच गया जब कर्मचारियों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने काम बंद कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें समय पर छुट्टियां नहीं दी जा रही हैं, जिससे वे लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने रेलवे के सीनियर डीएमई और डिपो प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज कर्मचारी सीनियर डीएमई को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। कर्मचारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक काम दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा।
Railway Employee Strike News: मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन कर्मचारियों से बातचीत कर स्थिति संभालने की कोशिश में जुटा हुआ है। हालांकि, फिलहाल सीएनडब्ल्यू आरओएच परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।