इंदौर में ड्रग माफिया पर हुई कार्रवाई का मामला, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा – जो कहा सो किया..अगली कार्रवाई गुटखा माफिया के खिलाफ

इंदौर में ड्रग माफिया पर हुई कार्रवाई का मामला, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा - जो कहा सो किया..अगली कार्रवाई गुटखा माफिया के खिलाफ

  •  
  • Publish Date - January 6, 2021 / 07:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

भोपाल। बीते दिन इंदौर में ड्रग माफिया पर हुई कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह ड्रग माफिया पर करारी चोट है, इस बड़ी कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस को बहुत-बहुत बधाई। गृहमंत्री ने कहा कि हमने कहा था कि हम भूमाफिया को छोड़ेंगे नहीं उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। जो कहा सो किया अब अगली कार्रवाई गुटखा माफिया के विरूद्ध की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू फैलने की आशंका पर सीएम का बयान, पोल्ट्री फार्म के साथ प्रवासी पक्षियों पर रखी जा रही नि…

बता दें कि बीते दिन पुलिस ने मंगलवार को 70 किलो एमडी ड्रग्स जब्त किया है। जब्त किए गए ड्रग्स की अनुमानित कीमत 70 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने 5 पैडलरों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लाख रुपए नगद भी बरामद की है। माना जा रहा है कि यह देश की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

ये भी पढ़ेंः  नॉनवेज खाने से फैलता है बर्ड फ्लू, मंत्री पटेल ने कहा- बंद किया जाए…