सीबीएसई 10वीं बोर्ड में साक्षी प्रदेश टॉपर, एनएच गोयल स्कूल में सौ फीसदी रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं बोर्ड में साक्षी प्रदेश टॉपर, एनएच गोयल स्कूल में सौ फीसदी रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - May 29, 2018 / 10:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने भी परचम लहराया है। बिलासपुर की साक्षी बागड़ीकर ने प्रदेश में टॉप किया है। साक्षी बिलासपुर के तिलक नगर की रहने वाली छात्रा साक्षी भागड़ीकर ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने घर-परिवार का नाम रोशन किया है। राजधानी के एनएच गोयल स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी अच्छा परफार्म किया है। यहां का रिजल्ट सौ फीसदी रहा है। यशवर्धन अग्रवाल और आर्यन अग्रवाल ने 96 फीसदी अंक के साथ स्कूल में टॉप किया है।

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदिनी गर्ग और श्रीलक्ष्मीजी ने 500 में 499 अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की मेरिट लिस्ट में भिलाई की छात्रा ने भी 98 फीसदी अंक हासिल कर टॉप लिस्ट में जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी को मिशन 2018 के लिए सोशल मीडिया पर भरोसा, विजयवर्गीय ने ली बैठक

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं। आपको बता दें कि 26 मई को जारी हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं के परिणाम में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी।

वेब डेस्क, IBC24