चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 3 को किया तड़ीपार
चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 3 को किया तड़ीपार
धमतरी।आने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर पुलिस द्वारा अपराधियों को तडीपार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले आदेश में 3 बदमाशों को जिलाबदर करने के आदेश जारी कर दिए गए है। जिस पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तीनो ही बदमाश कुरुद क्षेत्र के हैं। इन्हें कलेक्टर सीआर प्रसन्ना ने चुनाव तक यानी 3 माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
ये भी पढ़ें –चेकिंग के दौरान बोलेरो से 50 लाख कैश जब्त, जांच में जुटी पुलिस
इस आदेश के बाद अगर ये बदमाश जिले में कही भी नजर आते है तो इन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया जाएगा आपको बता दे कि चुनाव प्रक्रिया में ऐसे लोगो के द्वारा अशांति फैलाने और अड़चन पैदा करने की आशंका रहती है। जिसे देखते हुए जिला पुलिस ने कलेक्टर को कुल 15 बदमाशो की सूची भेज कर जिला बदर करने का प्रस्ताव रखा था। आने वाले दिनों में और भी बदमाश जिला बदर किये जा सकते है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



