राज्यपाल बलरामदास की तबीयत बिगड़ी, अंबेडकर अस्पताल में दाखिल

राज्यपाल बलरामदास की तबीयत बिगड़ी, अंबेडकर अस्पताल में दाखिल

  •  
  • Publish Date - August 14, 2018 / 05:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (अंबेडकर अस्पताल) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 91 साल के टंडन रुटीन जांच के लिए भी अंबेडकर अस्पताल जाते हैं, लेकिन इस बार यह रुटीन जांच नहीं है। उन्हें किसी और तकलीफ के कारण अस्पताल दाखिल किया गया है।

पढ़ें- जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुआ हमलावर

उल्लेखनीय है कि बलरामदास टंडन ने जुलाई 2014 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था। वे पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अंबेडकर अस्पताल लाया गया। उन्हें रामकृष्ण अस्पताल ले जाने पर भी विचार किया गया, लेकिन वे रुटीन चेकअप के लिए अंबेडकर अस्पताल ही जाते हैं, इसलिए उन्हें यहीं भर्ती कराया गया है।

अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर उनकी जांच पड़ताल कर रहे हैं। उन्हें किस प्रकार की तकलीफ है इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा रहा है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए हैं।

वेब डेस्क, IBC24