छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को 4 नए जज मिले, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को 4 नए जज मिले, आदेश जारी
रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को 4 नए जज मिले हैं। जारी आदेश के मुताबिक बार कोटे से एक, ज्युडिशियल सर्विस से तीन नए जस्टिस बनाए गए हैं। जज के लिए पार्थ प्रीतम साहू, गौतम चौरडिया, विमला सिंह कपूर और रजनी दुबे के नाम की सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिश की है।
Web desk Ibc24

Facebook



