सांसद कमलभान सिंह का बेटा देवेंद्र सिंह गिरफ्तार,पुलिस बेल्ट से की थी बुजुर्ग दंपति की पिटाई

सांसद कमलभान सिंह का बेटा देवेंद्र सिंह गिरफ्तार,पुलिस बेल्ट से की थी बुजुर्ग दंपति की पिटाई

  •  
  • Publish Date - June 27, 2018 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा सांसद कमलभान सिंह के बेटे देवेंद्र सिंह को बुजुर्ग दंपति से मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। सांसद पुत्र पर, घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति से मारपीट का आरोप है। देवेन्द्र सिंह मरावी लखनपुर जनपद अध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें 7 सौ करोड़ लोन दिलाने के नाम पर 3 करोड़ की ठगी, गिरफ्त में ‘नटवरलाल’

जाने पूरा मामला-

घटना सोमवार दोपहर गांव जमगला की है जहां फिल्म अंदाज में देवेंद्र ने अपने गुंडों के साथ एक युवक के घर में दिनदहाड़े घुसकर उसके बुजुर्ग माता-पिता की पुलिस के बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की। युवक के माता-पिता को इलाज के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद अंबिकापुर स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। जानकी देवी के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं और तीन टांके लगाए गए हैं। दरअसल देवेंद्र किसी खबर को राजेश से बौखलाया हुआ था। सोमवार की दोपहर अपनी गाड़ी में कुछ लोगों के साथ राजेश गुप्ता के घर महुआटिकरा पहुंचा। उसने राजेश गुप्ता को फोन करके पूछा, कहां हो? फिर उसे घर के पास बुलाया।

ये भी पढ़ें- कोरबा में हाथियों का उत्पात, सीसीटीवी में दिखा हाथियों का दल ..देखें वीडियो

इस दौरान आवाज सुनकर राजेश गुप्ता के पिता दूहन राम भी आवाज सुनकर बाहर निकल आया। उसने बेटे से चिल्लाकर कहा कि ये लोग तुम्हें मारेंगे, भाग जाओ। आवाज सुनकर राजेश जैसे ही भागने लगा, सांसद पुत्र देवेन्द्र सिंह ने अपने साथियों से कहा- उसे पकड़ो और गाड़ी में डालो। उन लोगों ने राजेश को पकडक़र उसकी पिटाई शुरू कर दी। बेटे की पिटाई होता देख उसके पिता ने बीच-बचाव का प्रयास किया और किसी तरह अपने पुत्र को छुड़ाया। 

ये भी पढ़ें- हाथी का उत्पात रोकने भगवान गणेश की शरण में वन विभाग,दंतैल हाथी को पुकारा जाएगा गणेश

इससे नाराज होकर देवेन्द्र सिंह ने दुहन राम की आरक्षक के बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। यह देख उनकी पत्नी जानकी देवी भी वहां पहुंच गई और पैर पकड़ कर पति को छोडऩे की गुहार लगाई। लेकिन सांसद पुत्र को रहम नहीं आया और उसने जानकी देवी की जमकर बेल्ट से पिटाई कर दी। इससे उसका सिर फट गया।

 

वेब डेस्क, IBC24