अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने किया विभिन्न शासकीय संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने किया विभिन्न शासकीय संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण

  •  
  • Publish Date - January 9, 2018 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

 

रायपुर, 9 जनवरी 2018-अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर. राना ने कल बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखंड के ग्राम रजही के उप-स्वास्थ्य केन्द्र, शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में छोटे बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। श्री राना ने प्राथमिक शाला में बच्चों से चर्चा भी की।

ये भी पढ़े – सर्व आदिवासी समाज ने सचिव से चर्चा का किया बहिष्कार

प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान वहां मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए उपयोग किए जा रहे चावल की गुणवत्ता भी देखी। इसके बाद उप-स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया।