छग: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS, 11 IPS और एक IFS का ट्रांसफर

छग: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS, 11 IPS और एक IFS का ट्रांसफर

  •  
  • Publish Date - July 11, 2017 / 05:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

मंगलवार को राज्य शासन  चार IAS, 11 IPS और एक IFS की ट्रान्सफर लिस्ट जारी की है। सरकार की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक विवेक शुक्ला को कोरिया जिले का SP बनाया गया है, वहीं EOW में लंबें समय से कार्यरत रजनेश सिंह को धमतरी जिले का एसपी बनाया गया है.. साथ डॉ लाल उमेंद सिंह को कवर्धा जिले के एसपी का प्रभार दिया गया है.. इसी तरह अजातशत्रु बहादुर सिंह को क्राइम ब्रांच में SP की जिम्मेदारी दी गई है..  इसी तरह अंचल कुमार को एसपी बलरामपुर, डी रविशंकर को एसपी SIB, मनीष शर्मा को EOW का एसपी बनाया गया है…

बात अगर IAS की करें तो 1991 बैच क वरिष्ठ  IAS अधिकारी रेणु पिल्ले को राजस्व मंडल का सदस्य बनाते हुए प्रमुख सचिव के वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया.. वहीं 2000 बैच के एन.के. खाखा को सचिव राजस्व एंव आपदा प्रबंधन विभाग बनाया गया.. वहीं 2001 बैच की शहला निगार को कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.. गौरतलब हैं कि चुनावी साल 2018 से पहले अधिकारियों के तबादले का खासा महत्व है.. और इस ट्रान्सफर को भी उसी नजरिए से देखा जा रहा है…