छग : क्रॉस वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप, रेणु जोगी ने आरोपों को नकारा  

छग : क्रॉस वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप, रेणु जोगी ने आरोपों को नकारा  

  •  
  • Publish Date - July 21, 2017 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

 

राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद प्रदेश की राजनीती गर्मा गई है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस मामले में रेणू जोगी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी से जुडे नेताओं पर क्रास वोटिंग का आरोप लगाया था…जिसके बाद रेणु जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा उन्होने क्रॉस वोट नहीं किया है…उन्होने अपना वोट मीरा कुमार को ही दिया था। रेणू जोगी ने इस मामले में पार्टी हाईकमान के सामने शिकायत करने की भी बात कही है। उधर नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में रेणू जोगी का समर्थन करते हुए कहा की रेणू जोगी पर साफ तौर पर संदेह करना अनुचीत है..उन्होने क्रास वोटिंग का इशारा जोगी कांग्रेस के नेताओं पर करते हुए कहा की जोगी पार्टी की निष्टा भाजपा के प्रति ज्यादा है…इसलिए क्रास वोटिंग की ज्यादा संभावना उस पार्टी की ओर से ही है..वहीं पूर्व विधायक धरम जीत ने कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए कहा जो अपना घर संभाल नही पा रहे है वो दूसरे पर आरोप लगा रहे है। उनके लोगों ने ही बीजेपी को वोट किया, हमने तो जहां बोला वहीं वोट किया । केवल छग की बात नही ,पुरे देश में करीब 100 क्रास वोटिंग हुई है उसके लिए कौन जिम्मेदार है ।