छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन को बनाने की प्रक्रिया हुई तेज

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन को बनाने की प्रक्रिया हुई तेज

  •  
  • Publish Date - July 18, 2017 / 10:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

 

छत्तीसगढ के नए विधानसभा को भवन बनाने की प्रक्रिया अब तेज हो रही है…लेकिन इससे पहले विधानसभा का मॉडल तय करने का प्रयास किया जा रहा है…बताया गया है कि इस सिलसिले में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का एक दल आज सुबह जयपुर रवाना हुआ…जहां ये दल जयपुर में राजस्थान की विधानसभा का निरीक्षण करेगा…इस दल में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडे और राजेश मुणत समेत विधानसभा के प्रमुख सचिव देवेंद्र वर्मा शामिल हैं…हम आपको बता दें कि नया विधानसभा भवन नया रायपुर में बनाया जाना प्रस्तावित है।