छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स ने की संगठन चुनाव की घोषणा, चुनाव अधिकारी भी तय, जल्द होगा चुनाव की तारीख का ऐलान

छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स ने की संगठन चुनाव की घोषणा, चुनाव अधिकारी भी तय, जल्द होगा चुनाव की तारीख का ऐलान

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स के चुनाव की घोषणा हो गई। रायपुर में आज हुई चेंबर आफ कॉमर्स की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने इसकी सहमति दे दी। बैठक में सदस्यों ने एक चुनाव अधिकारी भी तय कर दिया। चुनाव अधिकारी आगे चुनाव की तारीख और चुनाव की प्रक्रिया तय करेंगे।

ये भी पढ़ें: प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों ने रचा इतिहास, NEET परीक्षा 2020 में 26 छात्रों ने किया क्वालीफाई

चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा के अनुसार चैंबर आफ कामर्स में लगभग 17 हजार सदस्य हैं। पहली बार कोरोना वायरस के प्रसार रोकने इस बार जिलों में ही मतदान करवाया जाएगा। जिन जिलों में 500 से अधिक सदस्य होंगे। उनका संबंधित जिले में मतदान प्रक्रिया होगी।

ये भी पढ़ें: संकट में समर्थकों के साथ अमरकंटक पहुंचे अमित जोगी, शाम 6 बजे करेंगे…

बता दें कि चैैबर आफ कामर्स का कार्यकाल 3 साल का होता है। इस कार्यकारिणी का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त होगा। जिसमें प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और जिला स्तर पर उपाध्यक्ष और मंत्री का चुनाव होना है।

ये भी पढ़ें: BJP नेता नंदकुमार साय ने अमित जोगी के जाति प्रमाणपत्र रद्द किए जाने…