Publish Date - July 23, 2018 / 06:57 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST
कोटा। छत्तीसगढ़कांग्रेस और जोगी परिवार के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने नई पार्टी बना सी है, लेकिन उनकी पत्नी और कोटा की विधायक डॉ रेणु जोगी अभी भी कांग्रेस में हैं। कांग्रेस के नेता यह मान कर चल रहे हैं कि रेणु जोगी अपने पति अजीत जोगी के साथ हैं, शायद इसीलिए उन्हें कार्यक्रमों की सूचना नहीं मिल पाती। इस बार सूचना नहीं मिलने के कारण कोटा की विधायक रेणु जोगी अपने इलाके में कांग्रेस के किसानों के मुद्दे पर आयोजित तहसील घेराव कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगी।
बता दें कि फसल बीमा और सूखा राहत के मुददे पर कांग्रेस ने सोमवार को कोटा तहसील कार्यालय का घेराव का ऐलान किया है, लेकिन कांग्रेस के इस कार्यक्रम मेंस्थानीय विधायक रेणु जोगी ही शामिलनहीं होंगी। ज्ञात हो कि यह कोई पहला अवसर नहीं जबरेणु जोगी ने कांग्रेस के कार्यक्रम से दूरी बनाई है। इसके पहले भी रेणु जोगी कांग्रेस के कोटा में ही आयोजित संकल्प यात्रा में भी शामिल नहीं हुयीं थी।
कोटा में कांग्रेस के घेराव प्रदर्शनकार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव सहित अन्य नेता तो शामिल होंगे पर रेणु जोगी ने यह कहते हुये कार्यक्रम से दूरी बना ली है कि उनको ब्लॉक कांग्रेस की ओर से इस आयोजन की कोई सूचना नहीं दी है। कुछ दिन पहले चरणदास महंत ने गौरेला तहसील के घेराव के अवसर पर यह बयान दिया था कि हमने मान लिया है कि वह अपने पति अजीत जोगी के साथ हैं लिहाजा वो कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होती।