छोटे जमीन मालिकों के साथ रजिस्ट्री ऑफिस में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता, ये है मांग

छोटे जमीन मालिकों के साथ रजिस्ट्री ऑफिस में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता, ये है मांग

  •  
  • Publish Date - September 27, 2018 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर। छोटे जमीन की सीमांकन, रजिस्ट्री आदि में हो रही परेशानी के कारण ऐसी जमीन मालिकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को उनके समर्थन में पहुंचे कांग्रेसी भी रजिस्ट्री ऑफिस में ही धरने पर बैठ गए। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और कल्पना पटेल, सुमित दास, कारण शर्मा, साक्षी सिरमौर, अजय छत्रे पीड़ितों के साथ धरने देने बैठ गए।

बता दें कि पीड़ितों ने सोमवार को भी पंजीय ऑफिस में सोमवार को रजिस्ट्री कराने में आ रही दिक्कतों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। इनका कहना है कि छोटे जमीन मालिकों को परेशान करने के लिए राज्य सरकार ने गलत नीतियां बनाई है। इससे जमीन खरीदी-बिक्री में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

यह भी पढ़ें : इन हथियारों के साथ समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए भी अनुग्रह राशि,जानिए रमन कैबिनेट के निर्णय

पीड़ितों का कहना है कि सरकार ने बड़े बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसी नीति बनाई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार व राजस्व विभाग अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए ऐसे नियम बनाए हैं, जिससे आम जनता को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है

वेब डेस्क, IBC24